शिक्षकों का विरोध, सरकार से कानून संशोधन की मांग, नियुक्ति के समय TET नहीं अनिवार्य तो क्यों करें CTET या UPTET परीक्षा पास
शिक्षकों का विरोध, सरकार से कानून संशोधन की मांग, नियुक्ति के समय TET नहीं अनिवार्य तो क्यों करें CTET या TET परीक्षा पास देशभर में शिक्षा जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले (1 सितंबर 2025) में कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को अगले दो वर्षों के भीतर टीईटी (Teacher Eligibility Test) पास करना अनिवार्य होगा। इस आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है और देशभर में विरोध-प्रदर्शन की लहर तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्या कहता है? सभी शिक्षक जिन्हें कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें दो साल के भीतर टीईटी पास करना होगा। जो शिक्षक परीक्षा पास करने में असफल रहेंगे, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement) दे दी जाएगी। शिक्षक पद पर प्रोन्नति (Promotion) पाने के लिए भी टीईटी पास करना जरूरी कर दिया गया है। सिर्फ वही शिक्षक जिनकी नौकरी में 5 साल से कम सेवा बची है, उन्हें टीईटी से छूट मिलेगी। लेकिन अगर वे प्रोन्नति चाहते हैं तो उन्हें भी परीक्षा पास करनी होगी।आदेश से शिक्षकों ...