Viral School Periyar: इंटर कॉलेज मे प्रार्थना के लोग हुए दीवाने
बचपन में हम सभी विद्यालय जाया करते थे और सुबह का प्रार्थना प्रार्थना स्टार में किया करते थे इसी से हमारे दिन की शुरुआत होती थी। आज प्राइवेट विद्यालय और सरकारी विद्यालय में अलग-अलग प्रार्थना है देखने को मिल रहे हैं। कुछ तो इतने प्रभावशाली और आकर्षक सुबह की प्रार्थना और वंदना हो रही है आजकल विद्यालयों में जिसकी सराहना लोगों द्वारा खूब किया जा रहा है।
सीता इंटर कॉलेज के प्रार्थना(Periyar) का किया जा रहा है तारीफ
फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो रियल के रूप में सीता इंटर कॉलेज का प्रेयर वायरल हो रहा है इसमें गए जा रहे सुबह के प्रेयर का तारीफ हो रहा है लोग पूछ रहे हैं कहां है यह और गजब का तैयारी और छात्रों का समर्पण देखा जा सकता है वीडियो में। वीडियो में प्रेयर गीत को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि विद्यालय में माहौल शिक्षा का कैसा होगा।
विद्यालय का एड्रेस दो वायरल वीडियो में नहीं दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया के कमेंट बॉक्स में लोगों के कमेंट को देखने के बाद यह पता चला कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद में स्थित है।
प्रेयर (प्राथना) गीत:-
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बने महान गगन को छू ले हम,
हां इतना बने महान गगन को छू ले हम।
तुम ही से है हर सुबह तुम ही से शाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
प्रेयर गीत को देखने के बाद यह प्रश्न उठता है कि क्यों ना ऐसे ही प्रार्थना और वंदना अन्य विद्यालयों में हो ताकि हम अपने संस्कृति से भी जुड़े रहें और आने वाली पीढ़ियां को भी संस्कृति और सभ्यताओं से जोड़कर रखें।
आप प्रेयर कि इस वीडियो को देखिए और अपने राय विचार सुझाव और विद्यालय के प्रति आपके मन में उठने वाले प्रश्न को कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹