S-400 डिफेंस सिस्टम क्या है? भारत की वायु सुरक्षा का अचूक कवच,क्या जानते हैं इसके बारे में ब्लाग लेखक-विनोद कुमार :10 मई 2025 Air Defence System? आज के दौर में जब भारत के दो पड़ोसी देश –चीन और पाकिस्तान – लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहे हैं, भारत के लिए एक मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम का होना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में S-400 Triumf Missile System भारत की वायु रक्षा को अजेय बना रहा है। S-400 डिफेंस सिस्टम क्या है? What is S-400 in Hindi S-400 Triumf , रूस (Russia) द्वारा विकसित एक Surface-to-Air Missile System (SAM) है, जिसे पहले S-300 का अपग्रेड वर्जन माना जाता है। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमान (fighter jets), ड्रोन (UAVs), क्रूज़ मिसाइल (cruise missiles), और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में नष्ट कर सकती है। S-400 की प्रमुख विशेषताएं S-400 Features in Hindi विशेषता विवरण अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर अधिकतम ऊंचाई 30 किलोमीटर एकसाथ लक्ष्य ट्रैकिंग 80 टारगेट्स मिसाइल लांच स्पीड Mach 14 (17,000 km/h लगभग) रडार कवरेज 600 किल...