house arrest show vivad kya hai: अरेस्ट हाउस विवाद क्या है, क्यों ऐप से हटाया गया शो
अरेस्ट हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाला यह सो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है सोशल मीडिया पर किसी सुख चर्चा हो रहा है लोग इसमें प्रसारित होने वाले दृश्यों पर चर्चा कर रहे हैं आखिर क्या है विवाद क्यों चारों ओर चर्चा कर रहे हैं लिए इसी के बारे में इस ब्लॉग में जानते हैं।
house arrest show vivad;
House Arrest का प्रसारण 11 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया, हाउस अरेस्ट शो का प्रसारण उल्लू एप्स पर किया जाता था। किसी शो का कुछ वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें एजाज खान लड़कियों से कपड़े उतारने के लिए कह रहे हैं एवं सेक्स की अलग-अलग पोजीशन आजमाने के लिए बोल रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। House arrest show को लेकर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लू एप से हटाया गया House Arrest Show
हाउस अरेस्ट का प्रसारण उल्लू एप्स पर किया जाता था एप्स पर से सभी एपिसोड को अब हटा दिया गया है। विवाद को देखते हुए अरेस्ट हाउस को एप्लीकेशन पर से हटा दिया गया है। House Arrest का प्रसारण 11 अप्रैल से किया जा रहा था।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया सम्मन जारी
हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने सात संज्ञान लेते हुए अरेस्ट हाउस के होस्ट एजाज खान एवं उल्लू एप्लीकेशन की सीईओ को संबंध जारी कर दिया है और 9 में 2025 तक, दोनों को उपस्थित होने को कहा है।
हाउस अरेस्ट सो आपको कैसा लगता था हमें जरूर बताएं क्या इसमें दिए गए कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने चाहिए या एक सेंसरशिप सरकार को बनाना चाहिए जिस पर पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले शो भेज कर वेरीफाई करवाना चाहिए फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने योग्य है कि नहीं तभी ऐसे कंटेंट पर विराम लग सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹