punya prasun vajpayee का youtube channel हुआ बंद
punya prasoon vajpayee youtube channel, चैनल को ढूंढने पर अब नहीं मिल रहा है यूट्यूब पर से पुण्य प्रसून बाजपेई का चैनल बंद हो गया है यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि क्या चैनल को बंद करवाया गया है या पुण्य प्रसून बाजपेई में यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है।
पुण्य प्रसून बाजपेई के ट्विटर हैंडल से भी अभी तक कोई जानकारी इसके विषय में नहीं मिल पाया है कि क्यों उनके चैनल को बंद कर दिया गया है सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, जैसे 4:00 पीएम को बंद कर दिया गया था वैसे ही पुण्य प्रसून बाजपेई के चैनल को भी बंद कर दिया गया है। लेकिन पुण्य प्रसून बाजपेई के चैनल को बंद करने का कोई कारण अभी तक सामने नजर नहीं आया है 4:00 पीएम को बंद करने के बाद सरकार ने बंद हुई चैनलों का एक लिस्ट जारी किया था लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है देखते हैं पुण्य प्रसून बाजपेई के यूट्यूब चैनल बंद करने का क्या कारण होता है इसका सच कब सामने आता है
। पुण्य प्रसून बाजपेई के यूट्यूब चैनल पर 50 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर थे पुण्य प्रसून वाजपेई भारत के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक है टेलीविजन पर अपनी बेखौफ पत्रकारिता के लिए विख्यात पुणे प्रश्नपत्री इस समय टेलीविजन को छोड़कर अपने यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹