11 Year Jan Dhan Yojna: 11 साल पहले चालू किया गया था यह योजना क्या थी खासियत ?
11 साल पहले शुरू किया गया यह योजना भारत के गांव देहात घर-घर में प्रसिद्ध होता गया और एक आर्थिक क्रांति का रास्ता भी प्रशस्त कर दिया एनडीए की सरकार बनते ही यह योजना जब प्रारंभ किया गया था तभी लग रहा था कि यह कदम सरकार का भारत के ग्रामीण एवं आर्थिक पिछड़े हुए नागरिकों को जीवन का नया तरीका सिखलाएगी।
Jan Dhan Yojna Kya Hai, जन धन योजना क्या है?
एनडीए सरकार द्वारा चालू किया गया यह एक क्रांतिकारी योजना है भारत में एक समय था जब आम गरीब व्यक्ति जिसके पास कुछ पैसे तो होते थे लेकिन वह उन पैसों को अपने पास ही रखता उसके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं होता था। बैंक में भी खाता खुलवाना एक बहुत ही मशक्कत वाला काम होता था पहले व्यक्ति के पहचान के लिए डॉक्यूमेंट देना पड़ता था एवं निवास स्थान के लिए भी एक डॉक्यूमेंट बनवा कर देना पड़ता था कुल मिलाकर एक बैंक खाता खुलवाने के लिए एक सामान्य मजदूर को बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था तब जाकर वह एक बैंक खाता खुला पता था।
एनडीए की सरकार ने 11 साल पहले आज से जन धन योजना प्रारंभ किया था जन धन योजना के तहत आप भारत की किसी भी बैंक में जाकर आसानी से बैंक अकाउंट खुलवा सकते थे। इसमें किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती थी, केवल आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवा सकते थे।
jandhan Yojna Me Kya Suvidha Milata hai
जन धन योजना में खुलने वाला बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर रनिंग करता है अर्थात आप ₹1 भी नहीं अपने खाता में रखेंगे तभी आपका खाता बंद नहीं किया जाएगा वह खाता चलता रहेगा इसके अलावा इसमें रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगा।
जन धन योजना चलने के बाद जिन व्यक्तियों के बैंक में अकाउंट नहीं थे उन्होंने आसानी से अपना खाता खुलवाया खाता खुलने के बाद सरकार ने बैंक में सब्सिडी देना चालू किया तो उसको आसानी होने लगी एलपीजी गैस की सब्सिडी वृद्धा पेंशन इसके अलावा पीएम किसान सम्मन निधि का पैसा आसानी से लाभार्थियों के खाते में पहुंचने में मदद मिलने लगी।
गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने X पर ट्वीट करके बताया है कि अब तक जनधन योजना के तहत 56 करोड़ खाता खोला गया है जिसमें से 56% खाता महिलाओं का खोला गया है। अर्थात महिलाओं ने भी इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹