Acharya Prashant SSC Protest: शिक्षा से विश्वास उठ जाएगा आचार्य प्रशांत
SSC के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया आजकल गरमाया हुआ है। शिक्षकों से लेकर विद्यार्थी तक एसएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
SSC ( Stop Selection Commission ) कर्मचारी चयन आयोग ने हाल में ही SSC फेज 13 परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच किया था। लेकिन इस परीक्षा में बहुत सारी गड़बड़ियां देखने को मिली जिससे परीक्षा थी एसएससी के विरुद्ध आंदोलन करने पर उतारू हुए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अर्थात कर्मचारी आयोग के खिलाफ लगातार परीक्षार्थियों और शिक्षकों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है।
SSC Protest एसएससी के खिलाफ क्यों हो रहा है शिक्षकों और अभ्यर्थियों का प्रोटेस्ट
कॉल में संपन्न हुए पोस्ट फेज 13 की परीक्षा में बहुत सारी गड़बड़ियां देखने को मिली
परीक्षा के दौरान सरवर भी ठीक से नहीं काम कर रहा था और माउस कहीं लगाएं और क्लिक कहीं हो रहा था परीक्षार्थियों का आरोप है की परीक्षा करने वाली एजेंसी ठीक से व्यवस्था नहीं कर पा रही थी।
एसएससी प्रोटेस्ट में ध्रुव राठी से लेकर आचार प्रशांत तक में भी वीडियो बनाकर समर्थन दे दिया है अब यह प्रोटेस्ट लगातार बढ़ता जा रहा है परीक्षार्थियों की मांग है की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और फिर से दूसरे एजेंसी द्वारा परीक्षा करवाया जाए। Eduquity परीक्षा कराने के मामले में लगातार विवादों में रहने वाली कंपनी है इसके पहले Eduquity एजेंसी द्वारा मध्य प्रदेश में एमपी टेट का परीक्षा करवाया गया था जिसमें पेपर लीक की घटना सामने आई थी एवं पटवारी भारती का भी परीक्षा करवाया गया था जिसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था।
आचार्य प्रशांत ने बताया कि अगर युवाओं में एक बात अगर घर कर गया कि एजुकेशन शिक्षा से नौकरी नहीं मिलती पैरवी और घुसघोरी से नौकरी मिलती है तो युवाओं में शिक्षा के प्रति नफरत भर जाएगा और कोई क्यों शिक्षा के प्रति जागरूक होगा जब शिक्षित व्यक्ति को सफलता और नौकरी ही नहीं मिलेगी और पैसे वाले हर जगह अपने पैसे की ताकत से सफल जाएंगे जब।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you 🌹